महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट- महिलाओं ने जमकर की वोटिंग, क्या विधानसभा में भी बढ़ेगी संख्या? आज होगा फैसला

मुंबई: लोकसभा चुनावों से ही महिलाओं के लिए सोशल वेलफेयर स्कीम और उन्हीं के मतदान प्रतिशत के जरिए पार्टियों की किस्मत बदली है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले भी लाडली बहन योजनाओं के जरिए महिलाओं की भागीदारी को मजबूत बनाने की कोशिश हो रही है।

4 1 2
Read Time5 Minute, 17 Second

मुंबई: लोकसभा चुनावों से ही महिलाओं के लिए सोशल वेलफेयर स्कीम और उन्हीं के मतदान प्रतिशत के जरिए पार्टियों की किस्मत बदली है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले भी लाडली बहन योजनाओं के जरिए महिलाओं की भागीदारी को मजबूत बनाने की कोशिश हो रही है। यही कारण है कि विपक्ष ने भी महालक्ष्मी योजना जैसी स्कीम के जरिए महिलाओं को लुभाने की कोशिश भी की है, लेकिन विधानसभा चुनावों में महिलाओं की हिस्सेदारी सिर्फ 8% है। 2019 के विधानसभा चुनावों में केवल 23 महिलाएं ही विधानसभा तक पहुंच पाई थीं। इस बार छह प्रमुख पार्टियों ने 50 महिलाओं को टिकट दिया है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि 2024 में यह संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई मजबूत महिला उम्मीदवार पुरुष उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर दे रही हैं।

महाराष्ट्र चुनाव: एग्जिट पोल में MVA को झटका, महायुति सरकार, देखें 288 सीटों पर किसे मिल सकती है जीत

किन पार्टियों ने दिए कितने टिकट
चुनाव आयोग (ECI) के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में कुल 4,136 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 3,771 पुरुष, 363 महिलाएं और 2 अन्य श्रेणी में हैं। मैदान में उतरी छह प्रमुख पार्टियों में बीजेपी ने 149 उम्मीदवारों में से 17 महिलाओं को टिकट दिया है, कांग्रेस ने 101 में से 7 महिलाओं को, शिवसेना ने 81 में से 7 महिलाओं को, शिवसेना (UBT) ने 95 में से 10 महिलाओं को, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने 59 में से 5 महिलाओं को, और NCP(SP) ने 86 में से 11 महिलाओं को टिकट दिया है।


महाराष्ट्र चुनाव 2024: आ गई फैसले की घड़ी, 4136 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, जानें मतगणना का शेड्यूल

ये महिलाएं बदल सकती हैं पार्टियों की किस्मत
मजबूत महिला उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक यशोमती ठाकुर विदर्भ के अमरावती जिले के तेवसा से चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा की दो बार की लोकसभा सांसद हीना गावित नंदुरबार के अक्कलकुवा से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं। उनके सामने कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री के.सी. पाडवी हैं। शिवसेना की पांच बार की लोकसभा सांसद और विधान परिषद सदस्य भावना गवली वाशिम जिले के रिसोड से मैदान में हैं। वहीं, वरिष्ठ भाजपा विधायक देवयानी फरांडे (नासिक सेंट्रल), सीमा हिरे (नासिक वेस्ट), मनीषा चौधरी (दहिसर), विद्या ठाकुर (गोरेगांव), भारती लावेकर (वर्सोवा) और मन्दा म्हात्रे (बेलापुर) तीसरी बार चुनाव लड़ रही हैं।


यहां हाई प्रोफाइल मुकाबला
हाई-प्रोफ़ाइल मुकाबलों में नासिक जिले के देवलाली में शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (अजीत) ने राजश्री अहिरराव और सरोज अहिरे को टिकट दिया है। विपक्षी शिवसेना (UBT) ने योगेश घोलप को उम्मीदवार बनाया है। शिरडी में, राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे-पाटिल का सामना कांग्रेस की पहली बार चुनाव लड़ रही प्रभावती घोघरे से है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शनिवार को घोघरे के लिए एक रैली की।


महाराष्ट्र चुनाव: क्या 'लाडली बहन योजना' के बाद महिला वोटरों ने किया खेला? चुनाव आयोग के आंकड़ों में सामने आई ये तस्वीर

क्या होगा परिवारों का परिणाम
वरिष्ठ नेताओं की बेटियां और बहुएं भी चुनावी मैदान में उतरी हैं। वरिष्ठ नेता और विधान परिषद सदस्य एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी खडसे NCP(SP) से मुक्ताईनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। भाजपा के राज्यसभा सांसद अशोक चव्हाण की बेटी श्रिजया चव्हाण अपने पारंपरिक परिवारिक क्षेत्र भोकर से पहली बार चुनाव लड़ रही हैं। वरिष्ठ भाजपा नेता रावसाहेब दानवे की बेटी रंजना जाधव शिवसेना की उम्मीदवार के तौर पर छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ से चुनावी मैदान में हैं। गढ़चिरोली जिले की अहेरी सीट से NCP(SP) की भाग्यश्री अत्राम अपने पिता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री धर्मराव अत्राम को चुनौती दे रही हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक मुंबई की अनुशक्तिनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। PWP नेता जयंत पाटील की बहू चित्रलेखा पाटील अलीबाग से जबकि मीनल पाटील-खटगांवकर नायगांव से चुनाव लड़ रही हैं।


कई जगह पर लड़ रही हैं पत्नियां
कई जगहों पर वरिष्ठ नेताओं की पत्नियां भी चुनावी मैदान में हैं। नागपुर के सावनेर सीट से कांग्रेस नेता सुनील केदार की पत्नी अनुजा केदार, वर्धा के अरवी सीट से NCP(SP) सांसद अमर काले की पत्नी मयूरा काले, शिवसेना सांसद रविंद्र वायकर की पत्नी मनीषा जोगेश्वरी से और भाजपा के जेल में बंद विधायक गणपत गायकवाड़ की पत्नी सुलभा गायकवाड़ कल्याण ईस्ट से चुनाव लड़ रही हैं। विधायक श्यामसुंदर शिंदे की पत्नी आशा नांदेड़ की लोहा सीट से और वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अतुल चव्हाण की पत्नी अनुराधा छत्रपति संभाजीनगर के फूलंबरी से भाजपा की उम्मीदवार हैं।

\\\"स्वर्णिम
+91 120 4319808|9470846577

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Maheshpur Vidhan Sabha Result 2024: महेशपुर में झामुमो ने दी भाजपा को पटखनी, मरांडी की बंपर वोटों से जीत

डिजिटल डेस्क, महेशपुर। महेशपुर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम आ गया है। 16 राउंड की गिनती के बाद विजेता की घोषणा हो गई है। जेएमएम केस्‍टीफन मरांडीको 1,14,924 वोट मिले। वहीं पर भाजपा के नवनीत को53,749 वोट ही मिले।

element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("embedded_videos doc_video posrel_mini")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("ytp-title-channel-logo")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("doc_video")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("dm-video")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("posrel_mini")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("related_videos")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("relativeNews")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("thumb_img")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("related-full")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("lazy-hidden")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("js-also-read")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("wdt_top_comments")) .forEach(element => element.remove()); //Array.from(document.getElementsByClassName("twitter-tweet-rendered")) // .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("pageadd custom_second_para")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("newbyeline")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("article_content_img")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("parent_also_read")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("wp-block-embed")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("read-story-article")) .forEach(element => element.remove()); Array.from(document.getElementsByClassName("desk-ad-bg-container")) .forEach(element => element.remove()); $( 'p:empty' ).remove(); $('p').each(function() { const $this = $(this); if($this.html().replace(/\s| /g, '').length === 0) $this.remove(); });

Subscribe US Now